महामिद
Tanda News : टांडा में होली का पर्व काफी धूमधाम से इस बार मनाया गया। रंग-बिरंगे तरीके का निकला होली जुलूस अपने आप में ऐतिहासिक रहा। होली पर्व के देर शाम को टांडा के ऐतिहासिक रामलीला मंच पर होली मिलन समारोह परंपरागत ढंग से ईश्वर चंद्र जायसवाल के संयोजक में संपन्न हुआ इस बार मूर्खाधीरज आनंद अग्रवाल वकार को महाघाघ राजू सलूजा को महामूर्ख के सिंहासन पर बिठाया गया।


टांडा के रामलीला मंच पर एक तरफ होली मिलन समारोह होता रहा वहीं परिसर में लोग एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई भी देते रहे। काफी सामाजिक समरसता का माहौल होली मिलन समारोह में बना रहा। इस अवसर पर मंच से बधाई संदेश देने वालों में सितारे उर्दू मोहम्मद असलम खान रामसूरत मौर्या अजय प्रताप श्रीवास्तव श्यामबाबू प्रदीप माझी सवेरा कवि आदि रहे। मंच से रामप्यारे विश्वकर्मा राजेंद्र मौर्य अन्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित राकेश मिश्र ने ईश्वर वाली से किया वहीं कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध अग्रवाल ने किया वहीं मंच पर सरदार त्रिलोक सिंह संतोष अग्रवाल जावेद सिद्दीकी व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उपाधि वितरण से किया गया। समारोह में प्रमुख भागीदारी प्रदीप मौर्या संजीव जायसवाल काशी मिश्रा प्रवीण गुप्ता व अन्य की रही।