रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को टांडा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ आईजी पुलिस के पी सिंह भी रहे।

टांडा विधानसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया था। लेकिन मिश्री लाल इंटर कॉलेज के आदर्श मतदान केंद्र का कोई जवाब ही नहीं था ,यहां की साज-सज्जा व्यवस्था को देखकर हर कोई दंग रह जाता था। वही मतदाताओं को किसी तरह की कोई दिक्कत केंद्र में पहुंचने के बाद हुई ही नहीं ,इलाके के भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी जब मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे ,तो वहां की व्यवस्था देख कर विद्यालय के प्रबंधक आनंद आनंद आर्य प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशिसा श्रीवास्तव को काफी सराहा, बोले लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह का अटूट सहयोग इस विद्यालय का दिख रहा है। वह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है ।
