देवरिया बाजार- अंबेडकरनगर- बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि दलितों अल्पसंख्यकों को बुलडोजर के नाम पर डराने वाली योगी सरकार के दिन जल्द ही लदने वाले हैं। बुलडोजर बाबा को जनता गोरखपुर मठ वापस भेजने का मन बना चुकी है।
बसपा महासचिव श्री मिश्र मंगलवार को आलापुर विधानसभा क्षेत्र के नरियांव बेलही बाग में बसपा प्रत्याशी के डी गौतम के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा भाजपा ने मिलकर प्रदेश में 134 दंगे कराए। सपा सरकार में मुजफ्फरनगर के दंगों में अल्पसंख्यकों का कत्लेआम हो रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई में नाच देखने में मशगूल थे। बहन जी की सरकार में सबको सुरक्षा एवं सम्मान मिला। बसपा सरकार में प्रदेश में सबसे बेहतर कानून व्यवस्था थी। कहा की 700 किसानों को कुचलकर मारने वाली भाजपा के मंत्री के बेटे को जमानत मिल गई। भाजपा सबको डरा धमकाकर वोट हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी की सरकार ने प्रदेश के बिजली को 65 मेगावाट से बढ़ाकर साढ़े तेरह हजार मेगावाट किया। प्रदेश के एक तिहाई जिलों का गठन बहनजी ने किया, 29500 प्राथमिक स्कूल बनवाए, दर्जनों मेडिकल कॉलेज बनवाएं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का नाम लिए बगैर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज ने जिनको नेता बनाया मजबूत किया उसने बहुजन समाज के साथ विश्वासघात किया। ऐसे गद्दारों को सबक सिखाने का समय आ गया है। इनकी जमानत जब्त करा दीजिए। सभा को बसपा महासचिव के पुत्र कपिल मिश्रा ने भी संबोधित किया। कहा की बहन जी ही प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली का राज कायम कर सकती हैं। बहनजी की सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता था। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम होते थे। उन्होंने लोगों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बसपा ही सर्व समाज की सच्ची हितैषी है। बसपा की सरकार में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर समाज के सभी वर्ग के लोगों का उत्थान हुआ। सपा गुंडों माफियाओं की पार्टी है। सभा को बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी एवं एमएलसी दिनेश चंद्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद, राजेंद्र पटेल विवेक त्रिपाठी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण चौबे, गुड्डू चौबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन, रामसूरत गौतम, बृजेंद्र मिश्रा, अमीनुद्दीन अंसारी, छेदीराम मौर्य समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया।