रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : प्रचार बंद होने के अंतिम दिन टांडा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी शबाना ख़ातून ने अपने रोड शो में पूरी ताकत झोंक दी। वही ताज टॉकीज पर अपनी अंतिम नुक्कड़ सभा में बोलते हुए गौस अशरफ ने बसपा प्रत्याशी शबाना खातून कि चुनाव निशान हाथी पर वोट मांग कर रोड शो का समापन किया।

बसपा से अपनी पत्नी शबाना को चुनाव लड़ा रहे गौस अशरफ ने कहा कि टांडा से गौस अशरफ का टिकट काटने वाली समाजवादी पार्टी को सबक सिखा देना है। शबाना खातून के पति सैयद ग़ौस अशरफ़ किछौछवी के नेतृत्व में निकले रोड शो का नजारा काफी गजब का था। काफी लंबी दूरी के रोड शो में टांडा की आवाम को काफी प्रभावित किया। इस चुनावी रोड शो में बसपा प्रत्याशी शबाना खातून का डंका बजता रहा। काफी बड़ी तादाद में लोग इस रोड शो में शिरकत किए। मुबारकपुर कस्बे से जफर उर्फ हीरा अपने नेतृत्व में रोड शो में शामिल करने के लिए सैकड़ों वाहन लेकर किछौछा पहुंचे और रोड शो में शामिल हुए। पहली बार राजनीति में शिरकत करने वाले जफर हीरा के कहने से मुबारकपुर व उसके आसपास के तमाम लोग उनके साथ हो लिए। किछौछा से निकले बसपा के रोड शो में प्रमुख रूप से सैयद हैदर, सैयद शादाफ समेत तमाम खास और आम शामिल हुए।
