उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में स्थानीय प्राधिकरण फैजाबाद के लिए सोमवार को नामांकन करेंगे सपा के हीरालाल यादव
रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में सपा के घोषित प्रत्याशी पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव सोमवार को फैजाबाद कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपना नामांकन कराएंगे। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव मुजीब सोनू ने दी है।

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर के पांचो विधायक जनपद अंबेडकर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान नगर निकाय के चेयरमैन नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासदों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे इकट्ठा होंगे। वहीं से फैजाबाद के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि फैजाबाद कलेक्ट्रेट के बगल मंगलम लॉज में पहुंचकर वहां मौजूद फैजाबाद जनपद के सपा विधायक को ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य नगर निकाय अध्यक्ष व सभासदों के साथ 11:00 बजे फैजाबाद कलेक्ट्रेट के लिए सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव नामांकन के लिए जाएंगे ।

बोले कसीम अशरफ – जीतेंगे चुनाव

हीरालाल चुनाव बुनकर बाहुल्य टांडा से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सैयद कसीम अशरफ ने दावा किया है कि सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव एक बार फिर विधान परिषद सदस्य का चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ेंगे और उन्हें पूरी दमदारी के साथ लड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैजाबाद अंबेडकरनगर जुड़वा जनपद में हीरालाल यादव ही एक ऐसा चेहरा है जो संघर्ष के लिए जाना जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि अंबेडकर नगर फैजाबाद में एक साथ 2 जनपदों का प्रथम नागरिक होने का गांव सिर्फ हीरालाल यादव को प्राप्त हुआ है। यही नहीं वे दोनों जनपदों के एमएलसी भी रहे और आगे भी रहेंगे।