महामिद
Tanda News : टांडा के मतदाताओं को आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित आभार सभा में टांडा से निर्वाचित विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की जीत टांडा से जनता की जीत है, टांडा का हर नागरिक चुनाव हुआ विधायक हैं .

समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते राममूर्ति वर्मा के बारे में उनके समर्थक मान रहे थे कि अगर यूपी में सरकार बनती तो उन्हें मंत्री बनने का मौका जरूर मिलता. ऐसे में जब कार्यकर्ताओं की ओर से ही आभार सभा का आयोजन किया गया तो टांडा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हर मतदाता को आमंत्रित किया गया . सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने आभार सभा में टांडा के चुने गए विधायक राममूर्ति वर्मा का फूल मालाओं से सम्मान किया। सम्मान से अभिभूत विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि जीत के लिए हर एक का सहयोग मेरे साथ रहा है। बिना जनता के सहयोग के विधानसभा का चुनाव जीता नहीं जा सकता है। इसलिए यह जीत मेरी नहीं है बल्कि टांडा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं व सपा के कार्यकर्ताओं नेताओं व सभी लोगों की है।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिस उम्मीद से मुझे टांडा का विधायक बनाया गया है वह उम्मीद पर खरा उतरेंगे। बताते चलें कि चुनाव परिणाम आने के बाद टांडा के निर्वाचित विधायक राममूर्ति वर्मा राजा के मैदान स्थित सपा कार्यालय में एक आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हुई सपा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कितना मत किस दल को हासिल हुआ यह पूरे विस्तार से बताया। एक तरह से इस बैठक में समीक्षा भी की गई है। बैठक में टांडा विधानसभा क्षेत्र के हर बूथों से सपा कार्यकर्ता और नेता आए हुए थे। बैठक को प्रमुख रूप से पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा व पूर्व एमएलसी अतहर खा ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से सैयद कसीम असरफ, मुजीब सोनू रईस अंसारी मुशीर आलम अब्दुल माबूद समेट नगर व विधानसभा क्षेत्र से जगह-जगह लोग इस बैठक में आए हुए थे।
