महामिद
TANDA NEWS: एनटीपीसी टाण्डा की ओर से सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत आरोग्यम चिकित्सालय के सहयोग से निकटवर्ती गांव में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 844 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सा सुविधा हासिल की.
एनटीपीसी टांडा प्रोजेक्ट स्थल के आसपास बसे गांव महरीपुर, कटरिया, हकीमपुर, जोतजैना और आसोपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका आस-पास के ग्राम के ग्रामीणजनों ने भी लाभ उठाया। इस शिविर में 844 ग्रामीणों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया तथा उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गयी।

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होनें सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे और नियमित जॉच भी कराते रहे जिससे किसी गम्भीर बिमारी का पता प्रारंभिक अवस्था में ही चल सके।
डॉ. उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) ने ग्रामीणों से अपने साथियों को भी स्वास्थ्य शिविर के बारे में सूचित करने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे शिविर का सर्वाेत्तम उपयोग करने और उनकी स्थिति के लिए आवश्यक मुफ्त दवाएं प्राप्त करने की भी सलाह दी। साथ ही महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस.एन.पाणिग्राही ने सभी ग्रामीणों को नियमित साफ-सफाई रखने एवं पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी।
शिविर में आरोग्यम चिकित्सालय के डा दिनेश श्रीवास्तव एवं डा संजीव कुशवाहा ने मरीजों को जॉच कर चिकित्सकीय सलाह दी तथा एनटीपीसी टांडा द्वारा उन्हें निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई।

एनटीपीसी टांडा की नैगम संचार अधिकारी शिखा प्रसून ने बताया किशिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आस-पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जॉच कर उन्हें स्वस्थ्य रहने तथा उनके जीवन स्तर में और सुधार लाने का है। शिविर के आयोजन से लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। शिविर में आरोग्य चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ ने भी महती भूमिका का निवर्हन किया।
इस अवसर पर संबंधित गॉवों के प्रधान एवं एनटीपीसी की उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) मृणालिनी, नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के अधिकारी एन.ए.शिपो, सियासरन आदि उपस्थित रहे।