Ambedkar News : कांग्रेस प्रत्याशी मेराज बोले – मेरी रगों में है मुल्क से वफादारी का खून, कांग्रेस से रहेगा ताउम्र जुड़ाव

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

कहते हैं कि जिसका खानदान जैसा होता है उसका किरदार भी वैसा ही होगा । कांग्रेस पार्टी के टांडा प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन ने विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या संवाद से विशेष बातचीत में कहा कि मेरे दादा हाजी सैयद रफीउद्दीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, नेहरू जी और गांधी जी के साथ अनेकों बार जेल गए यही नहीं खिलाफत आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेरी रगों में मुल्क से वफादारी का खून बरकरार है। कांग्रेस पार्टी के साथ आजीवन जुड़ाव रहेगा, इसे कभी कम नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी @ayodhyasamvad

उन्होंने बताया कि देश की आजादी की लड़ाई में मेरे दादा हुजूर सय्यद रफीउद्दीन की कोई मिसाल मिलना इलाके में मुश्किल है ,खास बात यह भी है कि देश आजाद होने के बाद जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से प्रमाण पत्र निर्गत होने लगा तो मेरे दादा ने यह प्रमाण पत्र यह कह कर लेने से इंकार कर दिया कि इस समय प्रमाण पत्र लेने वालों में कुछ आपराधिक कृत्य के लोग भी हैं, इसलिए मैं ऐसी पंक्ति मे नहीं खड़ा होना चाहता, जिससे मेरी कौम बदनाम हो ,नतीजा यह हुआ कि इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रमाण पत्र को ठोकर मार दी। इनके दादा कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे।

सैयद सलाहुद्दीन @ayodhyasamvad

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता डॉ सैयद ताजुद्दीन ने एक प्रसिद्ध चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी रहते हुए पूरी जिंदगी गुजार दी, इनके बड़े भाई सैयद सलाहुद्दीन एक ऐसी शख्सियत है जो जश्ने हिंदुस्तान विदेश दुबई में रहकर करीब 20 वर्षों से मनाने का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं । इनका भी कोई भी जवाब नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन का कहना है कि मुझे अपने घर और खानदान के किरदार की वजह से ही कांग्रेस पार्टी प्यारी है और हमेशा प्यारी रहेगी। वह बोले कि चुनाव में जीत हार एक अलग का विषय है। लेकिन वह जहां भी जाते हैं लोगों का प्रेम स्नेह आशीर्वाद उनके साथ होता है ऐसी हालात में वह मत भी अधिक पाएंगे ऐसा उन्हें यकीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.