टांडा से महामिद
Tanda News : फैजाबाद अंबेडकरनगर स्थानीय प्राधिकरण के विधान परिषद सदस्य का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद हरिओम पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा पूर्व सांसद हरिओम पांडे को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।


पूर्व सांसद हरिओम पांडे को विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े टांडा के राजेंद्र अग्रवाल ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा है कि पूर्व सांसद हरिओम पांडे की जीत निश्चित है। बताते चलें कि भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल हरिओम पांडे के काफी करीबी समझे जाते हैं । 24 घंटे पूर्व ही सोशल मीडिया पर हरिओम पांडे को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने की बधाई दे दी थी।

भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर नगर सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में हरिओम पांडे को चुनाव लड़ आया था और वह संसद पहुंचने में कामयाब रहे थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए पूरी सक्रियता से जुड़े रहे। जब योगी सरकार के विभिन्न मुद्दों पर आलोचना हो रही थी, ब्राह्मण मतदाताओं को भड़काने की कोशिश की जा रही थी तब भी हरिओम पांडे भाजपा के वोट बैंक को एकजुट बनाने के लिए बेचैन दिखाई दे। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सक्रियता बनी रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व में एक बार फिर उन पर दांव लगाकर अंबेडकरनगर की राजनीति में ब्राह्मण मतदाता वर्ग को साधने की कोशिश की है।