Ambedkar Nagar News : एआईएमआईएम प्रत्याशी के दुख में शरीक हुए सभी राजनीतिक दलों के नेता

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Tanda News : सियासी खेल टांडा में भले अलग अलग हो लेकिन दुख की घड़ी में सब एक साथ नजर आए। बुधवार को एआईएमआईएम प्रत्याशी इरफान पठान के पिता जियाउल्लाह के अंतिम संस्कार में बसपा प्रत्याशी प्रतिनिधि सैयद गांव अशरफ सपा प्रत्याशी प्रतिनिधि एमएलसी हीरालाल यादव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन, दूसरे प्रत्याशी सगीर राना ने अपनी भागीदारी ही नहीं सुनिश्चित किया, इरफान पठान से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त किया।

एआईएमआईएम प्रत्याशी इरफान पठान @ayodhyasamvad

बताते चलें कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी इरफान पठान के पिता जियाउल्लाह का देहांत हो गया था ,जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर में नगर के सलार गड़ कब्रिस्तान में हुआ। देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सभी समाज के लोग देखे गए। अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक भी इस अंतिम संस्कार में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.