टांडा,अंबेडकर नगर। बुनकर बाहुल्य कस्बे टांडा में भी विधानसभा का चुनाव जोर पकड़ने लगा है कांग्रेस पार्टी के टांडा प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी ने बुनकर बाहुल्य कस्बे टाडा नगर के मोहल्ला सक रावल व सिकंदराबाद में नुक्कड़ सभा के जरिए जन समर्थन जुटाकर जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

वही छोटी बाजार, शेखपुरा,सकरावल सिकंदराबाद सहित विभिन्न मोहल्लों में जनसम्पर्क किया । जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन की किछौछवी ने बुनकरों को आश्वस्त किया कि उनकी बिजली समस्या व माल निकासी समस्या को लेकर प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा। किसानों के साथ-साथ बुनकरों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ इस जनसंपर्क अभियान मे शाहबाज अहमद अंसारी सिकंदर इकबाल अख्तर मलिक अकील अहमद इमरान गांधी रिजवान इदरीसी कलीम शाह गुड्डू भाई संदीप जयसवाल अमित यादव सुनील यादव अनिल वर्मा सुरजीत प्रजापति बाबूराम आदि शामिल रहे।