Tanda, Ambedkar Nagar : टांडा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी टांडा आ रहे हैं। कांग्रेसियों का मानना है कि टांडा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में बने माहौल को देखते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने टांडा में जनसभा करने का फैसला किया है।

जनपद के टांडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन की के समर्थन में इमरान प्रतापगढ़ी शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे टांडा नगर के कौमी इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट मांगने आ रहे हैं। यह जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन ने देते हुए बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक ही नहीं बल्कि पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन भी हैं। इमरान प्रतापगढ़ी को शायर के तौर पर भी पूरे देश में शोहरत मिली है । वह कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं । कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन ने टांडा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से प्रख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम में पहुंचकर सभा को सफल बनाए जाने की अपील की है।
रिपोर्ट टांडा से महामिद