टांडा से महामिद की रिपोर्ट
Tanda , Ambedkar Nagar News : अम्बेडकर नगर की नगर पंचायत किछौछा अध्यक्ष शबाना खातून बसपा से टांडा विधान सभा से चुनाव लड़ रही है।


टांडा विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के लिए एक दर्जन पुरूष उमीदवार के साथ शबाना खातून अकेली महिला प्रत्याशी भी है। शबाना खातून के पति सैयद गौस अशरफ एक तरफ चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं वहीं प्रत्याशी शबाना खातून महिला टीम के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर के हाथी सिंबल के लिए वोट मांग रही हैं। शबाना अकेली ऐसी प्रत्याशी हैं जो घरों के अंदर घुसकर महिलाओं से सीधे अपने लिए वोट की अपील करती हैं। चुनाव लड़ने का इनका अपना ढंग है। बसपा की चुनावी कमान शादाब अशरफ मियां ने संभाल रखी। जो बहुत अच्छे ढंग से चुनाव का संचालन कर रहे हैं। मुबारकपुर कस्बे में मोहम्मद जफर उर्फ हीरा व गफूर ने कमान संभाल रखी है।