Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर की 5 सीटों पर सही निकला पूर्वानुमान, अंबेडकर नगर की जनता ने यूपी को दिखाई है दिशा : हीरालाल यादव

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

अंबेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव ने कहा कि मतदान के दिन उन्होंने अंबेडकर नगर की पांचों विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा होने का जो दावा किया था, वह पूरी तरह से सही उतरा है। अंबेडकरनगर की धरती से क्रांति की गाथा लिखी गई है। मतदाताओं के इस फैसले पर आने वाले समय में पूरे प्रदेश की राजनीति को नाज होगा और प्रदेश के मतदाताओं को भी इसी के अनुसार चलना होगा।

विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव
कार्यकर्ताओं से बधाई स्वीकार करते टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा @ayodhyasamvad

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अयोध्या संवाद से बातचीत में विधान परिषद सदस्य समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव ने काकी अंबेडकरनगर के मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को राजनीति की सही दिशा और राह दिखाई है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अन्य जिलों के मतदाताओं को भी अंबेडकर नगर के मतदाताओं के बताए राह पर चलना होगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार से देश और प्रदेश में तानाशाही को बढ़ावा मिलेगा। इसके खिलाफ अंबेडकरनगर के मतदाता एकजुट होकर लामबंद हुए हैं। मतदाताओं ने क्रांतिकारी फैसला सुनाया है इसका दूरगामी असर आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति पर पड़ना तय है।

जलालपुर से विधायक निर्वाचित राकेश पांडे @ayodhyasamvad
नवनिर्वाचित टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा @ayodhyasamvad
आलापुर के नवनिर्वाचित विधायक त्रिभुवन दत्त @ayodhyasamvad

बताते चलें कि अंबेडकर नगर के अकबरपुर से राम अचल राजभर, कटेहरी से लालजी वर्मा , जलालपुर से राकेश पांडेय, आलापुर से त्रिभवन दत्त , टाण्डा से राम मूर्ति वर्मा समाजवादी पार्टी के साइकिल से चुनाव लड़े और सभी चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.