रिपोर्ट टांडा से महामिद
अंबेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव ने कहा कि मतदान के दिन उन्होंने अंबेडकर नगर की पांचों विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा होने का जो दावा किया था, वह पूरी तरह से सही उतरा है। अंबेडकरनगर की धरती से क्रांति की गाथा लिखी गई है। मतदाताओं के इस फैसले पर आने वाले समय में पूरे प्रदेश की राजनीति को नाज होगा और प्रदेश के मतदाताओं को भी इसी के अनुसार चलना होगा।


विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अयोध्या संवाद से बातचीत में विधान परिषद सदस्य समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव ने काकी अंबेडकरनगर के मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को राजनीति की सही दिशा और राह दिखाई है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अन्य जिलों के मतदाताओं को भी अंबेडकर नगर के मतदाताओं के बताए राह पर चलना होगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार से देश और प्रदेश में तानाशाही को बढ़ावा मिलेगा। इसके खिलाफ अंबेडकरनगर के मतदाता एकजुट होकर लामबंद हुए हैं। मतदाताओं ने क्रांतिकारी फैसला सुनाया है इसका दूरगामी असर आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति पर पड़ना तय है।



बताते चलें कि अंबेडकर नगर के अकबरपुर से राम अचल राजभर, कटेहरी से लालजी वर्मा , जलालपुर से राकेश पांडेय, आलापुर से त्रिभवन दत्त , टाण्डा से राम मूर्ति वर्मा समाजवादी पार्टी के साइकिल से चुनाव लड़े और सभी चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हो गए हैं।