टांडा से महामिद
Ambedkar Nagar News : गोंडा में मतगणना के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से मतगणना प्रभारी बनाए गए विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने गोंडा में डेरा डाल दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा से मिलकर कहा है कि निष्पक्ष मतगणना के बगैर लोकतंत्र का मकसद अधूरा है। पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना से मतदाताओं का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ेगा। इसी वजह से समाजवादी पार्टी ने मतगणना प्रक्रिया की निगरानी जिम्मेदारी सौंपी है।

अंबेडकर नगर के विधान परिषद सदस्य और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव गोंडा जनपद की सात विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के मतगणना प्रभारी बने हैं। पूर्वांचल के गोंडा जनपद में वे निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए पूरे दिन प्रयासरत रहे। गोंडा के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार से मिलकर मतगणना सपा प्रभारी एमएलसी हीरालाल यादव ने कहा कि मतगणना में जरा सी भी धांधली की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए ,लोकतंत्र को बचाने के लिए निष्पक्ष मतगणना कराया जाना आवश्यक है। गोंडा के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने एमएलसी हीरालाल यादव से निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए आश्वस्त भी किया है।

एमएलसी हीरालाल यादव ने दूरभाष पर अयोध्या संवाद के टांडा रिपोर्टर महामिद को बताया कि गोंडा जनपद के सभी सातों सपा प्रत्याशी से मिलकर मतगणना कराए जाने संबंधित आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। एमएलसी हीरालाल यादव ने मतगणना के दौरान अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी अपील की है। उन्होंने साफ कहा है कि मतगणना एक साथ बैलट पेपर व ईवीएम मशीन से शुरू होगी बैलट पेपर का काउंटर अलग बनाया गया है, ईवीएम मशीन का काउंटर अलग है, दोनों की मतगणना एक साथ शुरू कराई जाएगी। गोंडा जनपद के मतगणना प्रभारी एमएलसी हीरालाल यादव गोंडा में ही कैंप किए हुए हैं। मतगणना व्यवस्था को लेकर इनका संपर्क बराबर पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बना हुआ है। सपा गोंडा जनपद के जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव भी इनके सहयोग में लगे हुए हैं।