टांडा से महामिद की रिपोर्ट
Tanda News : बसपा से जुड़े मुबारकपुर कस्बे के जफर उर्फ हीरा का कहना है कि टांडा विधानसभा क्षेत्र से शबाना खातून का विधायक बनना तय हो चुका है। उन्होंने दावा किया है कि शबाना खातून इतने अधिक मतों से जीतेगी कि वह प्रदेश में एक रिकॉर्ड बनेगा। जफर ने एक उदारण देते हुए बताया कि किछौछा नगर पंचायत में वह तीन बार लगातार चुनाव जीती यह एक मिसाल है, ठीक वैसे ही टांडा से एक बार विधायक बन जाने पर हर बार जनता इन्हें विधायक बनने के लिए विवश कर देगी।

जफर बोले शबाना नेकी कर के दरिया में डालती रहती है। गरीबों की बेतहाशा मदद करने में शबाना हमेशा आगे रही हैं। ऐसी तमाम बेसहारा बेटियों की शादी में वह मदद कर चुकी है। जफर का कहना कि टांडा से शबाना को विधायक बन जाने से बुनकरो को बिजली के फ्लैट रेट की दर से बिजली मिलने में कोई परेशानी कतई तौर पर नहीं होगी,पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ऐसा कर भी चुकी है। दूसरी तरफ शादाब मियां का कहना है कि शबाना जैसी नेक औरत का सियासत में मिलना मुश्किल है। यह हर तबके के लोगो, गरीबों, मोहताजो की मदद करने के लिए हमें हमेशा तैयार रहती हैं। बसपा से जुड़े जफर उर्फ हीरा व सादाब मियां ने शबाना को अधिक मतों से जिताने की अपील की है।
