Ambedkar Nagar News : सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा बोले टांडा कपड़ा उद्योग को खत्म करने की 5 साल हुई साजिश, सरकार बनने पर बुनकरों की समस्या का करेंगे समाधान, हाउस टैक्स भी कराएंगे कम

Spread the love

टांडा से रिपोर्ट : महामिद

टांडा, अंबेडकर नगर। टांडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा है कि पूरे 5 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने टांडा के कपड़ा उद्योग की समस्याओं की अनदेखी की है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद टांडा के बुनकरों की समस्या का समाधान पूर्व मंत्री अहमद हसन की सोच के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल फिक्स करने के साथ ही हाउस टैक्स भी कम कराया जाएगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा साथ में अन्य नेतागण @ayodhyasamvad

सपा उम्मीदवार राममूर्ति वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरे पांच साल भाजपा की सरकार टांडा के कपड़ा उद्योग को मिटाने की साजिश करती रही। बिजली का फिक्स रेट होने के बावजूद अनाप शनाप बात की जाती रही। तय कुछ नहीं हो सका। लेकिन सपा की सरकार बनने पर बुनकरों के बारे में पूर्व मंत्री अहमद हसन साहब जैसा सोचते थे वही किया जाएगा। सपा नेता राम मूर्ति वर्मा ने बुनकरों की जम कर वकालत की। वे बोले नगर पालिका के हाउस टैक्स को कम कराया जायेगा। हर तबके की बात सुनी जाएगी। वे बोले सपा सरकार बनना तय है। अखलेश जी के सीएम बनते ही सब ठीक हो जाएगा। इनके साथ एमएलसी परवेज अली के अलावा मुजीब सोनू सैयद कसीम अशरफ हाजी असफाक व संदीप यादव सैयद नज़मी राजा भी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा @ayodhyasamvad

Leave a Reply

Your email address will not be published.