Ambedkar Nagar News : बुनकर नगरी में सपा ने निकाली पदयात्रा, राममूर्ति बोले रिकॉर्ड मतों से होगी जीत

Spread the love

टांडा से महामिद की रिपोर्ट

Tanda News : विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टांडा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा ने विशाल पदयात्रा बुनकर नगरी में निकालकर चारों तरफ साइकिल की गुहार लगा दी। कहां पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में जैसा नारा लगाते हुए सपाइयों ने नगर के ऐतिहासिक तलवापार गेट से पदयात्रा जुलूस की शक्ल में निकाला जो बुनकर नगरी के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरी।

समाजवादी पार्टी की पदयात्रा में पार्टी प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा व समाज के प्रमुख लोग @ayodhyasamvad

सपा की निकली पदयात्रा में भारी तादाद में बुनकर प्रतिनिधि भी शामिल रहे। 1 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी जनसभा में बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की घोषणा का सपा की पदयात्रा में असर भी दिखा। बुनकर बहुत खुलकर सपा के इस अभियान में साथ रहे हैं। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा ने कहा की बुनकर छात्र नौजवान किसान हर तबके के लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं सपा की सरकार बनना तय है। सपा की पदयात्रा का जहां जहां लोग स्वागत भी कर रहे थे। सपा की इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से हाजी अशफाक महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी संदीप यादव हाजी इफ्तिखार मुजीब सोनू डॉक्टर दस्तगीर व सपा से जुड़े तमाम खास और आम कार्यकर्ता नेता शामिल है।

समाजवादी पार्टी का प्रचार करती महिलाएं @ayodhyasamvad

Leave a Reply

Your email address will not be published.