रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : समाजवादी पार्टी के टांडा में हुई चुनावी सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ युवा नेता मोहम्मद एबाद भी हेलीकॉप्टर से उतरे तो पूरे इलाके को नया राजनीतिक संदेश मिल गया। माना जा रहा है कि इसका फायदा समाजवादी पार्टी को चुनाव में मिलेगा।

टांडा आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशियों राममूर्ति वर्मा व त्रिभुवन दत्त के समर्थन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब यहां जनसभा करने उड़न खटोले से उतरे, तो उनके साथ समाजवादी पार्टी युवा ब्रिगेड के नेता एबाद भी साथ में थे, हेलीकॉप्टर के रुकने पर सबसे पहले एबाद ही हेलीकॉप्टर से उतरे । इसके बाद अखिलेश यादव उतरे। जनसभा में मौजूद लोगों की नजरें हेलीकॉप्टर पर ही टिकी थी । पहले उतरने वाला शख्स के एबाद था ,यह देखकर लोगों ने अखिलेश एबाद नारो को लगाया , तालियों की गूंज भी सुनाई दी। बताते चलें कि टांडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का टिकट एबाद भी मांग रहे थे। इस नजरिए से यह टांडा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के लिए काफी राजनीतिक तौर पर नुकड़ जनसभा जनसंपर्क कई कई बार पूरे इलाके में कर चुके थे। इसलिए टांडा क्षेत्र के लोगों से वे सीधे तौर पर जुड़ गए रहे। उनके टिकट कटने उनके समर्थकों में जो मायूसी थी वह खुशी में बदल गई।


