Ambedkar Nagar News : हकीमपुर के 1200 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, जिलाधिकारी ने लोकार्पित की NTPC टांडा के सहयोग से बनी पानी की टंकी

Spread the love

Tanda News : एनटीपीसी टांडा द्वारा सामुदायिक विकास के तहत निर्मित 100 किलो लीटर क्षमता की पानी की टंकी का उद्घाटन सैमुअल पॉल एन, आईएएस, (ज़िलाधिकारी, अंबेडकरनगर) ने संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (टांडा), अन्य महाप्रबंधकगण एवं उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हकीमपुर गांव में किया गया। यह पानी की टंकी पूर्ण जलापूर्ति प्रणाली से चलती है एवं इसके गाँव भर में 150 कनेक्शन हैं।

पानी की टंकी के लोकार्पण समारोह में ज़िलाधिकारी एवं एनटीपीसी के अधिकारियों ने रामतीरथ वर्मा, ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कार्य करने वाली ग्राम जल प्रबंधन समिति को हस्तांतरण दस्तावेज सौंप कर लोकार्पण की औपचारिकता पूरी की। आने वाले समय में टंकी की देखरेख यह समिति करेगी। इस अवसर पर डीएम ने एनटीपीसी टांडा की विभिन्न सीएसआर-सीडी पहलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी टांडा की इस नेक पहल से हकीमपुर गांव के लगभग 1200 परिवार लाभान्वित होंगे.

एनटीपीसी टांडा के सीजीएम ने आसपास के गांवों में पानी और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एनटीपीसी टांडा के दृढ़ संकल्प की भी सराहना की। उन्होंने ग्राम वासियों को पीने के पानी को बचाने और उसका सही प्रबंधन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के जीएम एचआर एस एन पाणिग्राही ने जल को एक मूलभूत आवश्यकता बताया एवं सभी ग्राम वसियों को इसका सूझ बूझ के साथ इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह पानी की टंकी इस गांव की पानी से सम्बंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है। इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Leave a Reply

Your email address will not be published.