Ambedkar Nagar News : NTPC टांडा की ओर से युवाओं को दिया गया इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण, सीजीएम संजय सिंह बोले युवाओं को बेहतर भविष्य देना ही मकसद

Spread the love

Tanda News : एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए ‘‘इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम‘‘ का समापन समारोहपूर्वक किया गया।

एनटीपीसी-टांडा के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने सभी 30 प्रशिक्षुओं को एन.एस.डी.सी. मान्यता प्राप्त स्किल सर्टिफिकेट एवं इलेक्ट्रिशियन किट प्रदान किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र निवासियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें 6 परियोजना प्रभावित गावों से 30 युवाओं को चयनित कर ‘‘यूपिकोन‘‘ के माध्यम से 440 घंटे का इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण भी कराया गया। उन्होनें प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा की यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हे स्वरोजगार और कई और प्रकार के रोजगार अवसर प्राप्त हो सकते है।


कार्यक्रम में परियोजना के शीर्ष अधिकारियों, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी.सी. पोलई, महाप्रबंधक महाप्रबंधक (मा0सं0) एस.एन. पाणिग्राही ने भी अपने संबोधन में युवाओं का हौसला बढ़ाया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद निरंतर प्रयास करके विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर तलाश करने का सुझाव दिया। सभी वक्ताओं ने इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण युवाओं के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।


इस अवसर पर उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए यूपीकोन से आए प्रशिक्षक प्रियतोष सचान ने बताया कि इस इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान युवाओं के कौशल एवं ज्ञान का मुल्यांकन किया गया। उन्होने इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण के विषय में युवाओं के साथ महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनको आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का सफल संयोजन मानव संसाधन विभाग की उप महाप्रबंधक मृणालिनी, सी.एस.आर. अधिकारी एन.ए.शिपो एवं सियासरन द्वारा किया गया।


रिपोर्ट महामिद

Leave a Reply

Your email address will not be published.