मां से मगफरियत की दुआ पूछ रहा है जन्नत से जन्नत का पता पूछ रहा है , टांडा के भूलेपुर में उर्दू एकेडमी व पयाम फाउंडेशन के मुशायरे में सलाहुद्दीन का हुआ सम्मान जो दुबई में कराते हैं मुशायरा

Spread the love

Report -Mahamid

Ambedkar Nagar ( Tanda)News. कोरोना की वजह से पिछले कई सालों से लगभग ठप पड़ी साहित्यिक गतिविधियां वापस अपने रंग में आती दिख रही है.अंबेडकरनगर के टांडा तहसील के भूलेपुर बाजार के मैदान में उर्दू एकेडमी उत्तर प्रदेश शासन व पयाम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन जलाल सिद्दीकी के संयोजन में हुआ।

दुबई में मुशायरा कराने वाले सलाहुद्दीन को सम्मानित करते जलाल सिद्दीकी photo@ayodhyasamvad.com
अपना कलाम पेश करते हुए शायरा रोशन हबीबा photo@ayodhyasamvad.com

मुशायरे में भारत के कोने-कोने से आए शायरों व कवियों ने अपने कलाम पढ़ें। वसीम रामपुरी ने कहा कि मेरे खुदा मेरा भारत महान हो जाए ,जमीन हिंद की एक आसमान हो जाए । कुछ ऐसे फैले तिरंगे के रंग चारों तरफ कि सारी दुनिया ही हिंदुस्तान हो जाए।।

वाराणसी से आई कवयित्री विभा शुक्ला photo@ayodhyasamvad.com

वही जमशेद फैजाबादी ने कहा कि परिंदे कैसे-कैसे तिनका तिनका जोड़ देते हैं। कहां बच्चे समझते हैं वह बस घर छोड़ देते हैं।। मैं बच्चों को खिलाकर पहले खाता था हर लुकमा। अब खाता हूं वह लुकमा जो बच्चे छोड़ देते हैं। वही ताहिर फराज ने कहा कि आईना बेचने निकला था कल मैं सड़कों पर । जिसको भी मैंने दिखाया खफा हो बैठा। रोशन हबीबा बोली कि आईना मोहब्बत का दस्तूर सिखा दूंगी । चाहूंगी तुम्हें इतना दीवाना बना दूंगी ।

शायर जमशेद फैजाबादी अपना कलाम पेश करते हुए photo@ayodhyasamvad.com

हामिद भूसावली जज्बाती शायर ने सुनाया कि कहानी को कोई तो मोड़ दो ना । बुरे हैं हम तो हमको छोड़ दो ना।। बहुत हंसी है किसी की आंखें बस एक कमी है हया नहीं है।। नासिर फराज की पंक्तियां कि मां से वह मगफिरयत की दुआ पूछ रहा है । जन्नत से ही जन्नत का पता पूछ रहा है।। वहीं शाइस्ता सना बरेली ने यह शेर सुनाया कि हर तरफ भाईचारा मोहब्बत रहे। यूं ही कायम तिरंगे की अजमत रहे ।। जमील खैराबादी की यह पंक्तियां कि बस इत्तेफाक से मिलता है जिंदगी का मजा तमाम उम्र जिंदगी से मिलते हैं।। नौजवान शायर अली बाराबंकी काफी सराही गई कि शुक्र है अल्लाह का गुरबत में भी। हाथ एक बेटी के पीले हो गए।।

अपनी ग़ज़ल सुनाते हुए शायर ताहिर फराज photo@ayodhyasamvad.com

मुशायरे का संचालन कर रहे हिलाल बदायूंनी ने यह शेर सुनाया कि अब सब छोड़-छाड़ हम वकालत पर आ गए। जब वह मेरे दिल की अदालत पर आ गए।। वहीं मुशायरे में मुख्य अतिथि दुबई में अंतरराष्ट्रीय मुशायरा कराने वाले सैयद सलाहुद्दीन रहे, इन्हें आयोजक मंडल की तरफ से मंच पर सम्मानित भी किया गया। विशिष्ट अतिथियों बसखारी ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह व सैयद मेराजुद्दीन, इंजीनियर मुसाब, सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित सम्मानित मोहम्मद असलम खान ने शमा रोशन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.