महामिद
Tanda News: आम लोगों की सेहत को ठीक रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ आगे आए कई विभाग ब्लॉकों में शिविर का आयोजन कर रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे शिविर के चौथे दिन टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। मेले का आकर्षण केन्द्र विभिन्न स्टॉल रहे।

इस कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाण्डा में डॉक्टर दिनेश वर्मा के संयोजन में आयोजित स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किया गया। पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा द्वारा किया गया।

इस मौके पर टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रंजीत कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह, यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नरेन्द्र उपाध्याय, खुशियाल आदि उपस्थित रहे।
