टांडा । मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज व डीएवी अकैडमी के दर्जनों छात्र व छात्राओं दिल्ली से आए हरसिह, राजेश, आचार्य ओम प्रकाश शास्त्री सुजीत कुमार श्रीमती बबीता जायसवाल से शौर्य प्रदर्शन का प्रशिक्षण विद्यालय में 8 दिन तक रह कर प्राप्त किया। तरह-तरह के योगासन का अभ्यास इन दिनों छात्र छात्राओं को कराया गया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन में किस रोग से निपटने के लिए कौन सा योग करना चाहिए यह आर्य वीर दल के छात्रों द्वारा बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया। रस्सी की डोरी पर योगासन किस तरह से किया जाता है इसका भी कुशलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रदर्शन व कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को देखकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी अंबेडकरनगर भी काफी गदगद नजर आए।

क्या बोले मंडलायुक्त नवदीप रिणवा
टांडा मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज व डी. ए. वी. एकेडमी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय आयोजित आर्य वीरांगना एवं आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बोलते हुए मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि आज ऐसे ही विद्यालयों की जरूरत है जहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृत का ज्ञान भी दिया जाता हो । इससे देशभक्ति की भावना मजबूत होती है साथ ही शारीरिक व बौद्धिक रूप से भी छात्र व छात्राएं सशक्त बनते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पहले गुरुकुल में विद्या अध्ययन के लिए भेजा जाता था जहां योग प्राणायाम व्यायाम व ज्ञान यज्ञ सत्संग आदि का भी ज्ञान होता था जिससे शारीरिक मानसिक विकास किया जाता था वर्तमान समय में गुरुकुल शिक्षा पद्धति का अभाव हो गया जबकि किसी राष्ट्र का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए गुरुकुल प्रणाली ही सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था के अनुरूप बच्चों को शारीरिक व बौद्धिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आर्य वीर दल टांडा के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर सराहनीय है। उन्होंने बच्चों के साथ प्रदर्शन की ही सराहना नहीं की बल्कि प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी सराहा। छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा के लिए सबल बनना नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। वे बोले कि कार्यक्रम के विषय प्रस्तुति सब कोटि उच्च कोटि की है इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इनसेट जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने टांडा मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज व डीएवी अकैडमी विद्यालय को सराहा डीएम बोले कि यह विद्यालय सरकार की योजना को जनता तक पहुंचाने का प्रचार-प्रसार भी करती हैं, पढ़ाई के साथ साथ अनवरत दूसरी गतिविधियों से बाल जीवन सुदृढ़ होता है । टांडा का यह विद्यालय बड़े शहरों की विद्यालयों जैसा है। डीएम ने कहा कि एनटीपीसी के सहयोग से राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जैसे खेल का आयोजन हुआ, आने वाले समय में राज्य स्तर का गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन संभावित है। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिलाधिकारी दीपक बर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार रूप से उपस्थित रहेकी उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज की आर्य वीरांगनाओं एवं डी.ए.वी.एकेडमी टाण्डा के छात्र छात्राओं ने अपने मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों के मन को मोहित किया। दिल्ली से पधारे व्यायाम शिक्षक श्री हरी सिंह जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पैंतीस प्रशिक्षण प्राप्त आर्य वीरों ने व्यायाम, लाठी, जूडो, मल्लखम्भ, स्तूप निर्माण एवं रस्सा व्यायाम के अपने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया। नगर के गणमान्य सदस्य, अभिभावक वृन्द, जनपद एवं बाहर से आये आर्य समाज के विद्वानों, पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों द्वारा छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया और इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रशिषा श्रीवास्तव, डी.ए.वी. एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री अशोक पाण्डेय, श्री भूपेंद्र नाथ मेहरोत्रा, श्री संजीव जायसवाल आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
अन्त में शिविर के संयोजक एवं विद्यालयों के प्रबंधक आनन्द कुमार आर्य जी के आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन व शांतिपाठ एवं जयघोष के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

रिपोर्ट /टांडा से महामिद