टांडा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर के बुनकरों को करीब 5 करोड रुपए की लागत की एक बड़ी सौगात दी है। टांडा टैक्सटाइल एसोसिएशन के तत्वावधान में करीब पांच करोड रुपए की लागत से तैयार सामान्य सुविधा केंद्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बड़ी बात है कि अंबेडकर नगर जनपद के करीब छ लाख लोग कपड़ा उद्योग से ही जुड़े हैं । हम ऐसे लोगों के प्रति कृतज्ञ हैं कि वह अपनी मेहनत से अपने पैरों पर खड़े हैं ,पीढ़ी दर पीढ़ी वे कपड़ा उद्योग को बनाए व बचाए रखे हुए हैं, और वे इस तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं।


सीएम ने कहा कि टांडा में बने सामान्य सुविधा केंद्र से कपड़ा उद्योग के कारोबार को तरक्की मिलेगी हमें इन्हें बैंकों से ऋण दिलाना होगा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों से उन्हें जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऐसी समितियों को आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री डीओपी सामान्य सुविधा केंद्र योजना के अंतर्गत जनपद अंबेडकरनगर में वस्त्र उत्पाद हेतु रॉ मटेरियल बैंक पॉलिस्टर एवं रियान यार्न कामन प्रोसेसिंग सेंटर की सुविधा हेतु कॉमन फैसिलिटी सेंटर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करते हुए यह बात कह रहे थे।

उन्होंने टांडा टैक्सटाइल एसोसिएशन के कासिम अंसारी से जानकारी ली कि अंबेडकरनगर में कितने लोग वस्त्र उद्योग से जुड़े हैं इसके जवाब में बुनकर कासिम अंसारी ने कहा कि सवा लाख के ऊपर, सीएम बोले यानी एक परिवार में यदि पांच सदस्य हैं तो छ लाख लोग वस्त्र उद्योग से ही जुड़े हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सैमुअल पौल, उप जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा तहसीलदार आलोक रंजन सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी संबंधित बैंक के अधिकारी, बुनकर प्रतिनिधियों का समूह अन्य शामिल रहे। एक जिला एक उत्पाद योजना में बने टांडा के सामान्य सुविधा केंद्र में 17ऑटोमेटिक रिपेयर पावर लूम फिनीसिंग व वारपीन मशीन लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए टांडा टैक्सटाइल एसोसिएशन के कासिम अंसारी ने बताया इन आधुनिक मशीनों से कपड़े की बुनाई ही नहीं होगी ,बल्कि उसकी फर्निशिंग भी बेहतरीन आएगी।