Tanda, Ambedkar Nagar : विधान सभा क्षेत्र टांडा से कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी ने टांडा नगर क्षेत्र में नुक्कड़ सभा की, तथा नगर के विभिन्न मोहल्लों मे जनसंपर्क कर भारी मतो से जिताने की अपील की।

बुधवार को टांडा कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी ने टांडा विधानसभा के सकरावल गोठ ,नैयपुरा, मुबारकपुर, में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में किए गए बातों को विस्तार से बताया। कांग्रेस प्रत्याशी मेराज बोले कि किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी सालाना ,तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा,उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी मुद्दों पर वोट मांग रही है। 70 साल में कांग्रेस ने जो बनाया था मोदी की सरकार उसे बेचने का काम कर रही है । जनसंपर्क अभियान में नगर अध्यक्ष शाहबाज अहमद अंसारी किताबउल्लाह अंसारी अख्तर मलिक सिकंदर इकबाल इमरान गांधी रिजवान इदरीसी कलीम शाह कबीर अंसारी बाबूराम सुरजीत प्रजापति अमित यादव अंबिका रामसूरत हरिचंद्र झारखंड प्रदेश से रांची महानगर कांग्रेस कमेटी मोहम्मद फिरोज अहमद महासचिव आदि लोग मौजूद रहे। विधान सभा टाडा कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी ने टांडा नगर क्षेत्र में नुक्कड़ सभा की, तथा नगर के विभिन्न मोहल्लों मे जनसंपर्क कर भारी मतो से जिताने की अपील की, टांडा कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी ने टांडा विधानसभा के सकरावल गोठ ,नैयपुरा, मुबारकपुर, में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादो को विस्तार से बताया किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी सालाना ,तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा,उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी मुद्दों पर वोट मांग रही है 70 साल में कांग्रेस ने जो बनाया था मोदी की सरकार उसे बेचने का काम कर रही है जनसंपर्क अभियान में नगर अध्यक्ष शाहबाज अहमद अंसारी किताबउल्लाह अंसारी अख्तर मलिक सिकंदर इकबाल इमरान गांधी रिजवान इदरीसी कलीम शाह कबीर अंसारी बाबूराम सुरजीत प्रजापति अमित यादव अंबिका चमार रामसूरत हरिचंद्र झारखंड प्रदेश से रांची महानगर कांग्रेस कमेटी मोहम्मद फिरोज अहमद महासचिव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : टांडा से महामिद