रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : टांडा फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं की विदाई करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य नूरजहां सिद्दीकी ने बेटियों से कहा कि आगे पढ़ाई मत छोड़ना एक स्कूल छूट रहा है तो दूसरा स्कूल जरूर पकड़ना।

प्रधानाचार्य नूरजहां सिद्दीकी ने कहा कि विदाई विद्यालय से की जा रही है पढ़ाई से नहीं, उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि स्नातक मेडिकल या फिर तकनीकी शिक्षा आगे जरूर हासिल करें। उन्होंने कहा कि जिस छात्रा में जो प्रतिभा है ,उसी के अनुसार वे आगे की पढ़ाई करें । समाज में स्थान पाने के लिए आगे की पढ़ाई बहुत जरूरी है। विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
