Ambedkar Nagar Tanda : बेटियों को विदा करते हुए बोली प्रिंसिपल नूरजहां, “आगे ना छोड़ना पढ़ाई”

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Tanda News : टांडा फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं की विदाई करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य नूरजहां सिद्दीकी ने बेटियों से कहा कि आगे पढ़ाई मत छोड़ना एक स्कूल छूट रहा है तो दूसरा स्कूल जरूर पकड़ना।

इंटर की छात्राओं को विदाई करती प्रधानाचार्य नूरजहां @ayodhyasamvad.com

प्रधानाचार्य नूरजहां सिद्दीकी ने कहा कि विदाई विद्यालय से की जा रही है पढ़ाई से नहीं, उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि स्नातक मेडिकल या फिर तकनीकी शिक्षा आगे जरूर हासिल करें। उन्होंने कहा कि जिस छात्रा में जो प्रतिभा है ,उसी के अनुसार वे आगे की पढ़ाई करें । समाज में स्थान पाने के लिए आगे की पढ़ाई बहुत जरूरी है। विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

इंटर की छात्राओं को विदाई देती स्कूल प्रधानाचार्य नूरजहां @ ayodhyasamvad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.