Ambedkar Nagar News : अयोध्या अंबेडकर नगर से एमएलसी रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विशाल वर्मा को पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 का स्टार प्रचारक बनाया है। विशाल वर्मा को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। विशाल वर्मा को स्टार प्रचारक बनाकर समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों में कुर्मी समुदाय के मतदाताओं को पूरी तरह से लामबंद करने का इरादा जताया है।

विशाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बताते चलें कि विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को जिन सपा कद्दावर नेताओं का नाम स्टार प्रचारक की सूची में दिया है ।उसमें पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा भी शामिल है । विशाल वर्मा को स्टार प्रचारक बनाए जाने से उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया है। बताते चलें कि विशाल वर्मा ने टांडा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी बनने का दावा किया था, बाद में टांडा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा को प्रत्याशी बना दिया गया। पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने सपा नेतृत्व के निर्णय को स्वीकार ही नहीं किया बल्कि राममूर्ति वर्मा के चुनाव में भी वे तन मन धन से लगे देखे गए। स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद एमएलसी विशाल वर्मा का कहना है कि वह टांडा विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पार्टी नेतृत्व जिस भी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए भेजेगा । वे उसे पूरा करेंगे ।
टांडा से महामिद की रिपोर्ट