महामिद
Tanda News : फैजाबाद अंबेडकर नगर विधान परिषद सीट का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण बन गया है। जिले की पांचों विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के बाद जहां समाजवादी पार्टी का दावा मजबूत हुआ है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव की हार का बदला परिषद चुनाव में लेने के लिए राजनीतिक गोटियां बिठाने शुरू कर दी है। भाजपा खेमे से सपा को जोरदार चुनौती मिल रही है।

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वही अंबेडकरनगर जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के बैनर से ही विधायक जीते हैं। जिनके शपथ लेने के पहले ही विधान परिषद सदस्य का चुनाव घोषित हो गया। समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव को प्रत्याशी बनाया है, अन्य जगहों पर स्थितियां जो भी हो लेकिन जनपद के पांचों विधानसभा में विधायक सपा के ही हुए हैं इसलिए जिला समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। सपा के इस गढ़ से विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव कितनी बढ़त बना पाएंगे यह तो आने वाला समय बताएगा ।लेकिन यहां के सभी विधायकों के लिए विधान परिषद सदस्य का चुनाव बहुत ही प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री लालजी वर्मा है । वही टांडा के विधायक पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने भी सपा के बैनर से ही अपना परचम लहराया है। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री राम अचल राजभर समाजवादी पार्टी के

बैनर से ही विधायक हुए हैं। वहीं जलालपुर से राकेश कुमार पांडे व आलापुर से त्रिभुवन दत्त समाजवादी पार्टी से ही विधायक चुने गए हैं। अब देखना यह है कि जितनी लगन से यह पांचों विधायक अपने विधानसभा का चुनाव लड़कर जीत हासिल किए हैं क्या उतनी ही लगन से विधान परिषद सदस्य के लिए सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव के पक्ष में मतदान करा पाएंगे। जिले के यदि किसी भी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को यदि भाजपा प्रत्याशी डॉ हरिओम पांडे से कम मत मिलता है तो यह माना जाएगा कि सपा का ग्राफ bjp की सरकार बनते ही गिरने लगा है। हालांकि पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा का दावा है कि अंबेडकरनगर व फैजाबाद में समाजवादी पार्टी का ही दबदबा है। इसलिए विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव ही जीतेंगे।

होली मिलन समारोह के बहाने विधान परिषद सदस्य का चुनाव जिताने की अपील समाजवादी पार्टी आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ने जो होली मिलन समारोह किया उसमें विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव को जिताने की अपील की गई। समारोह में ज्यादा संख्या मे जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे|समारोह में आगामी विधान परिषद चुनाव के बावत चर्चा की गई| कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्य विधान परिषद पद के प्रत्याशी हीरालाल यादव का स्वागत सम्मान किया गया|समारोह को विधान परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी हीरालाल यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय,सपा जिला अध्यक्ष रामसकल यादव,प्रदेश सचिव योगेंदनाथ त्रिपाठी,हारुन अंसारी,प्रधान श्यामजी तिवारी आदि ने सम्बोधित किया|संचालन विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया|इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सदस्य जिला पंचायतगण अजीत कुमार यादव,अश्वनी यादव,संतोष यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,प्रदुमन यादव,जितेंद्र निषाद,सुरेंद्र नाथ वर्मा,घनश्याम यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अनवर सादात अंसारी,राम जगत प्रजापति,राम प्रकाश यादव,राजबहादुर यादव,बच्चूलाल सोनकर,प्रेम सागर प्रजापति,रमेशचंद्र गौतम,अखिलेश यादव पपलू,अब्दुल अजीज सिद्दीकी,सैयद इमरान रिजवी,प्रेमसागर प्रजापति,जगदीश कनौजिया,उषा देवी,गीता देवी,रमा देवी,सूरज निषाद,रामचंद्र यादव,दिनेश गौतम,यहतेसामुल्लाह,मनीष यादव,दिनेश पासवान,मंसाराम यादव,अब्दुल कलाम,अविनाश भारती,उमेश गौतम,सेवाराम यादव,राजेश शर्मा,राजेश गौतम,ज्ञानेंद्र कनौजिया,आशाराम त्यागी,राममिलन यादव,ज्ञानमती निषाद,मेवालाल गौतम,जय प्रकाश यादव,शौकत अली,यदुवंश यादव,घनश्याम पासवान,अजीत यादव,राम सुंदर यादव,कंतराज चौरसिया आदि भारी संख्या में प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे|