महामिद
Tanda News। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए लाल जी वर्मा का कहना है कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ा होने की वजह प्रमुख रूप से कटेहरी व और भीटी को अब तक टाउन एरिया का दर्जा ना मिलना है।

Ayodhya Samvad से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कटेहरी और भीटी क्षेत्र में टाउन एरिया बनने की सभी आधारभूत संरचनाएं मौजूद हैं। कोई वजह नहीं है कि इन दोनों क्षेत्रों को नगर पंचायत ना बनाया जाए। मेरा पूरा फोकस इन दोनों क्षेत्रों को टाउन एरिया बनवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि कटेहरी में तो रेलवे स्टेशन भी स्थित है । दोनों स्थान पर कॉलेज, प्रमुख सड़कें, बाजार नगर जैसी आधारभूत संरचनाएं मौजूद हैं और दोनों जगह की आबादी इतनी पर्याप्त है कि इन्हें अलग-अलग नगर पंचायत शासन स्तर से घोषित कर दिया जाना चाहिए।

वह बोले कि काम तो शासन स्तर का है ,लेकिन इसे कराने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा इल्तिफ़ातगंज अकबरपुर मार्ग का चौड़ीकरण व कटेहरी से एनवा तक अशरफ पुर से बरवा जलाकी तक की पक्की सड़क का चौड़ीकरण कराना भी उनकी प्राथमिकता में है। रामपुर गैलेंट में बिजली सब स्टेशन स्थापित कराने के साथ ही उनकी प्राथमिकता है कि कटेहरी के बड़ेरिया घाट पर व बस्तीपुर नागपुर लोहरा मिझौडा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण भी शासन स्तर से कराएंगे। इन दोनों पुल की लागत करीब ₹5,6 करोड़ की आने की संभावना है। बताते चलें कि लालजी वर्मा पिछली विधानसभा में बसपा से विधायक चुने गए थे। इस बार उन्हें समाजवादी पार्टी से कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का टिकट मिला था और वह चुनाव जीते हैं।