बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर प्राचार्य के पद पर रही तैनात
टांडा टीएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश पाठक की पत्नी है डॉ अर्चना पाठक
Tanda News : प्रोफेसर अर्चना पाठक प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगठक आर्य कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुई है। यह पूर्व में आयोग से चयनित हुई थी किंतु इनकी यह नई नियुक्ति केंद्रीय विश्वविद्यालय की है।



प्रोफेसर अर्चना पाठक जिले की पहली ऐसी महिला है जिनकी नियुक्ति देश व प्रदेश में विख्यात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगठक आर्य कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर हुई है। प्रयागराज का आर्य कन्या महाविद्यालय काफी प्रतिष्ठित महाविद्यालय में जाना जाता है। प्राचार्य के पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद जनपद में वापस आई प्रोफेसर अर्चना पाठक ने कहा है कि जिन उम्मीदों से उन्हें यह कार्यभार दिया गया है वह उन उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी । बताते चलें कि इनके पति डॉ रमेश पाठक टांडा टीएन डिग्री कॉलेज में प्राचार्य के पद पर इस समय हैं। इनकी पत्नी प्रोफेसर डॉ अर्चना पाठक को प्रयागराज के आर्य कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बनाए जाने पर मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रसिसा मिश्र, प्रोफेसर वशिष्ठ मिश्र, डीएवी अकैडमी के प्रबंधक आनंद आर्य व अन्य ने बधाई देते हुए कहा है कि उच्च शिक्षा दिए जाने के क्षेत्र में डॉ रमेश पाठक व डॉ अर्चना पाठक का महत्वपूर्ण योगदान है।
टांडा से महामिद की विशेष रिपोर्ट