Ambedkar Nagar News : अग्निशमन सेवा सप्ताह कि एनटीपीसी टांडा में शुरुआत, जागरूकता कार्यक्रम पर जोर

Spread the love

महामिद की रिपोर्ट

Tanda News : एनटीपीसी टाण्डा में तैनात सीआईएसएफ (अग्निशमन शाखा) द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया । 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई डाक के विक्टोरिया बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज एसएस फोर्ट स्टीकन में भीषण आग लग गयी थी जिसे बुझाने के प्रयास में 66 बहादुर अधिकारी एवं 89 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गये थे तथा लगभग 700 आम नागरिको को अपनी जान गॅवाना पडा था।

इस अवसर पर उन अमर वीर शहीद फायर कर्मियों के आत्मा की शाॅति के लिए एनटीपीसी टाण्डा प्रबंधन एवं केऔसुब इकाई एनटीपीसी टाण्डा के बल सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ओएण्डएम बीसी पोलाई महाप्रबंधक मानव संसाधन एस0एन0 पाणीग्रही एवं एनटीपीसी परियोजना के अन्य अधिकारी गण सी0आई0एस0एफ0 के सहायक कमाण्डेन्ट अग्नि संजीव कुमार सिंह, नि0कार्य आर0के0 मीना, राजीव कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगो के द्वारा शहीदों की आत्मा की शांति हेतु 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

मुख्य अतिथि बीसी पोलाई द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रतिबद्वता की शपथ दिलाकर अग्नि रोकथाम उपायों की जागरुकता हेतु अग्निशामक कैम्पेन वाहन को हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। सहायक कमांडेन्ट अग्नि एस0के0 सिंह ने सप्ताह भर चलने वाले अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने बताया कि आग कि दुर्घटनाओं के लिये अधिकतर मानवीय भूल जिम्मेवार होती हैं एवं जागरुकता से हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सी0आई0एस0एफ0 अग्निशमन शाखा के द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबधित किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.