Tanda News: एनटीपीसी-टांडा ( NTPC) की ओर से स्थानीय गांव में विकास कार्य की समीक्षा के सम्बन्ध में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह इस बैठक में विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस दौरान एनटीपीसी टांडा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित थे। बैठक के दौरान एनटीपीसी द्वारा ग्रामों में प्रस्तावित एवं पूर्ण किये गये विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एनटीपीसी के सामाजिक विकास कार्यों जैसे राज्यस्तरीय हैण्डबाल टूर्नामेंट का जनपद मे पहली बार सफल आयोजन एवं अन्य पहलों की प्रशंसा की गई। उन्होनें बुनियादी ढाचों के विकास के साथ-साथ, रोजगार परक प्रशिक्षण, पीपरमिंट की खेती, वर्षा जल संचयन इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन एनटीपीसी के साथ निरंतर इस जिले की बेहतरी के लिए टीम वर्क एवं आपसी सहयोग से कार्य करके आगे बढ़ने की आशा करता है।

बैठक में एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एवं ग्राम प्रधानों द्वारा दिए गए सुझाव के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बैठक के दौरान प्रस्तुत सभी सुझावों के कार्यान्वयन पर विचार किया जाएगा। उन्होनें यह भी कहा कि एनटीपीसी आसपास के गावों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का प्रयास करती है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा (आई.ए.एस.), अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अशोक कन्नोजिया, उप जिलाधिकारी (टांडा) दीपक वर्मा, तहसीलदार (टांडा) बंशराज राम, डी.आई.ओ. संतोष कुमार द्विवेदी, एफ.आर.ओ. श्री आई.बी.सोनकर, खंड विकास अधिकारी (टांडा) दिवाकर सिंह एवं एनटीपीसी – टाण्डा के महाप्रबंधक (मेकेनिकल इरेक्शन) आर.के.सिंह, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, उप महाप्रबन्धक (आर.एंड आर.) परवेज खान व ग्राम प्रधान कलेक्ट्रेट के डीएलआरसी प्रतीक टंडन मौजूद रहें।
रिपोर्ट टांडा से महामिद