Ambedkar Nagar Tanda News : टांडा में कांग्रेस की सियासी जमीन वापस लाने में जुटे मेराजुद्दीन

Spread the love

टांडा से महामिद की विशेष रिपोर्ट

Ambedkar Nagar News :अयोध्या- फैजाबाद से अलग हुए अंबेडकरनगर जनपद की टांडा विधानसभा क्षेत्र सीट पर से पहले कांग्रेस पार्टी का ही बोलबाला रहा। कांग्रेस पार्टी ने टांडा से सैयद मेराजुद्दीन किछौछा प्रत्याशी बनाकर टांडा में अपनी सियासी जमीन की वापसी चाह रही है। कांग्रेस प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन इसके लिए जबरदस्त प्रयास भी कर रहे हैं।

टांडा की गलियों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी @ayodhyasamvad

बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के बैनर तले ही स्वर्गीय जयराम वर्मा टांडा से विधायक होकर कैबिनेट मंत्री बनते हुए कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाले थे इनके बाद निसार अहमद अंसारी कांग्रेस पार्टी से टांडा का चुनाव जीते और वह भी हथकरघा राज्य मंत्री बने थे। वही रामचंदर आजाद भी कांग्रेस पार्टी से टांडा के विधायक हुए। उन दिनों टांडा में कांग्रेस पार्टी का ही बोलबाला था। बदलते राजनीतिक समय में मुख्तार अहमद किदवई भी टांडा से कांग्रेस प्रत्याशी गोपीनाथ बर्मा से चुनाव हार गए। इसके बाद जब भी विधानसभा का चुनाव हुआ कांग्रेस पार्टी ने बराबर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा। बुनकर नेता सउद अहमद अंसारी कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वही टांडा नगर पालिका अध्यक्ष रही अजरा सुल्ताना भी कांग्रेस पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रह चुकी हैं। टांडा विधानसभा क्षेत्र में ही किछौछा के मतदाता आते हैं। किछौछा निवासी कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी इस बार कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। सैयद मेराजुद्दीन काफी पहले से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि वे अंबेडकर नगर फैजाबाद में पार्टी में काफी वरिष्ठ माने जाते हैं।

@ayodhyasamvad

पूरे दमखम से चुनाव लड़ रहे हैं मेराज


टांडा में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार अब पूरे दमखम के साथ दिखाई पड़ रहा है । कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगा दिए हैं। धुआंधार जनसंपर्क से अन्य राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ गई है । टांडा की गलियों में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हावी होती दिखाई पड़ रही है काजीपुरा में नुक्कड़ सभा में कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सालाना तीन गैस सिलेंडर मुफ्त,महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा,1000रुपया प्रतिमाह विधवा वृद्धा पेंशन,बिजली बिल सबका हाफ ,कोरोना काल का बकाया माफ,कोई भी हो बीमारी दस लाख तक इलाज सरकारी कांग्रेस पार्टी की सरकार होने पर उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष शाहबाज अहमद अंसारी सिकंदर इकबाल अख्तर मलिक इमरान गांधी रिजवान इदरीसी गुड्डू शाह जासलइस अनवर अजीज कुरैशी अंबिका संदीप जयसवाल सुरजीत प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.