रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : अंबेडकर नगर के बीएसपी सांसद रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे अभी हाल ही में जलालपुर विधानसभा से सपा बैनर से चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। पिता का सपा से विधायक बनना बसपा के सांसद बने बेटे रितेश पांडे को महंगा पड़ा । बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने रितेश पांडे को बसपा लोकसभा नेता पद से हटाकर गिरीश चंद्र जाटव को बसपा दल का नेता बना दिया है।

जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े बसपा प्रत्याशी मतगणना के शुरुआती चक्रों में सभी से आगे चल रहे थे। लेकिन बाद में बसपा प्रत्याशी जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव हार गए। सपा से राकेश पांडे के विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला अब तक चला रहा है। खास बात यह भी रही कि अकबरपुर स्थित उनके निवास पर जब कभी राकेश पांडे नहीं मिले तो बधाई देने वालों ने उनके सांसद बेटे रितेश से मिलकर पिता की जीत की बधाई देते रहे। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने भी राकेश पांडे की जीत की बधाई अकबरपुर उनके निवास पर राकेश पांडे से मुलाकात नहीं होने पर उनके बेटे सांसद रितेश पांडे से मिलकर ही दी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राकेश पांडे भी पहले बहुजन समाज पार्टी से सांसद रह चुके हैं। उनकी सीट पर ही बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने उनके बेटे रितेश पांडे को लोकसभा चुनाव लड़ा कर संसद में भेजने का काम किया। राकेश पांडे के सपा ज्वाइन करने के बाद भी बहुजन समाज पार्टी नेतृत्व ने उनके बेटे रितेश पांडे पर कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन जब राकेश पांडे के विधायक बनने के बाद रितेश पांडे के बधाई स्वीकार करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो बसपा नेतृत्व को कड़ा कदम उठाना पड़ा।