Ambedkar Nagar News : पिता सपा से बने विधायक तो सांसद पुत्र पर गिर गई गाज, मायावती ने लिया कड़ा एक्शन

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Tanda News : अंबेडकर नगर के बीएसपी सांसद रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे अभी हाल ही में जलालपुर विधानसभा से सपा बैनर से चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। पिता का सपा से विधायक बनना बसपा के सांसद बने बेटे रितेश पांडे को महंगा पड़ा । बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने रितेश पांडे को बसपा लोकसभा नेता पद से हटाकर गिरीश चंद्र जाटव को बसपा दल का नेता बना दिया है।

बसपा सांसद रितेश पांडे / फोटो -सोशल मीडिया

जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े बसपा प्रत्याशी मतगणना के शुरुआती चक्रों में सभी से आगे चल रहे थे। लेकिन बाद में बसपा प्रत्याशी जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव हार गए। सपा से राकेश पांडे के विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला अब तक चला रहा है। खास बात यह भी रही कि अकबरपुर स्थित उनके निवास पर जब कभी राकेश पांडे नहीं मिले तो बधाई देने वालों ने उनके सांसद बेटे रितेश से मिलकर पिता की जीत की बधाई देते रहे। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने भी राकेश पांडे की जीत की बधाई अकबरपुर उनके निवास पर राकेश पांडे से मुलाकात नहीं होने पर उनके बेटे सांसद रितेश पांडे से मिलकर ही दी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

राकेश पांडे की जीत की बधाई देने पहुंचे सपा के पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो जारी कर कहा कि राकेश पांडे के न मिलने पर उन्होंने उनके बेटे रितेश पांडे को बधाई दी है। photo-social media @ayodhyasamvad.com

बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राकेश पांडे भी पहले बहुजन समाज पार्टी से सांसद रह चुके हैं। उनकी सीट पर ही बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने उनके बेटे रितेश पांडे को लोकसभा चुनाव लड़ा कर संसद में भेजने का काम किया। राकेश पांडे के सपा ज्वाइन करने के बाद भी बहुजन समाज पार्टी नेतृत्व ने उनके बेटे रितेश पांडे पर कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन जब राकेश पांडे के विधायक बनने के बाद रितेश पांडे के बधाई स्वीकार करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो बसपा नेतृत्व को कड़ा कदम उठाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.