टांडा की बसपा प्रत्याशी शबाना के समर्थन में हुई नुक्कड़ सभा
टाण्डा, अम्बेडकरनगर । टाण्डा के जुड़वा कस्बे मुबारकपुर में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी शबाना ख़ातून के समर्थन में मऊ के पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम अंसारी भी उतरे। बसपा की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गौस अशरफ ने कहा कि हम अपने मुस्तकबिल की जंग लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमारी पहचान अस्तित्व समाप्त करने की साजिश रची जा रही है और आज हम चुनाव मैदान में हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपनी वोट की अहमियत को बताने के लिए आपके सामने हैं।

उन्होंने कहा कि सर्वसमाज को साथ लेकर चलना हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर सैय्यद मकसूद अशरफ ने लोगों से शबाना खातून को विजय श्री बनाने की अपील किया। मुबारकपुर कस्बे में बसपा की नुक्कड़ सभा को सफल बनाने में मोहम्मद जफर उर्फ हीरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अधिकांश भीड़ इन्हीं के द्वारा जुटाई गई थी। नुक्कड़ सभा के पूर्व इनके आवास से बसपाई का जनसमूह जन संपर्क करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा ।
रिपोर्ट : महामिद ,टांडा