Ambedkar Nagar News : चुनावी सभाओं में बोले अखिलेश यादव, सपा सरकार में बुनकरों को फ्लैट रेट पर मिलेगी बिजली

Spread the love

रिपोर्ट महामिद

Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर के 5 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी प्रचार में सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। हसवर में टांडा आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा व त्रिभुवन दत्त के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों और बुनकरों की जमकर वकालत की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुनकरों के इस संशय को पूरी तरह समाप्त कर दिया कि सपा की सरकार बनने पर बुनकरों को फ्लैट रेट में बिजली दी जाएगी या फिर कोई नई व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि सरकार बनी तो बुनकरों को फ्लैट रेट में ही बिजली दी जायेगी। बल्कि इससे भी अच्छी व्यवस्था वह ला सकते हैं ।

टांडा की जनसभा में समर्थकों का अभिवादन करते अखिलेश यादव @ayodhyasamvad
टांडा की जनसभा में हेलीपैड से उतरकर सभा स्थल की ओर जाते हुए अखिलेश यादव @ayodhyasamvad

सोमवार को अखिलेश यादव की भाषण से यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि सपा सरकार बनने पर बुनकरों को बिजली का बिल फ्लैट रेट पर ही मिलेगा। बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दिलाए जाने की वकालत करने के साथ अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर अन्य सुविधाओं का भी प्रबंध किया जाएगा। जिले के बुनकरों को उनकी सभा में मंच से काफी तरजीह दी गई। जनसभा की अध्यक्षता टांडा के वरिष्ठ बुनकर हाजी अशफाक ने किया वहीं पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान के बेटे मुसाब अजीम को भी सरकार बनने पर उचित स्थान देने का आश्वासन पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर दिवंगत पूर्व मंत्री अहमद हसन व पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान व पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर को भी खूब याद किया। उनका इशारा यही था कि सरकार बनने पर इन लोगों के नाम से क्षेत्र में कोई बड़ा काम किया जाएगा। सपा की इस जनसभा की अध्यक्षता हाजी अशफाक व संचालन मुजीब सोनू ने किया इस जनसभा में प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, एबाद अहमद , महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अतहर खां मुसाब अजीम व अन्य तमाम लोगों की भागीदारी रही। टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान के पुत्र मुसाब ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राममूर्ति को वोट देने के साथ-साथ अखिलेश की सरकार बनाने की अपील विशेष तौर पर की।

अखिलेश की सभा में बेरोजगारों का प्रदर्शन @ayodhyasamvad

Leave a Reply

Your email address will not be published.