आलापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार बंद होने से 1 दिन पूर्व चुनाव प्रचार में बसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलापुर से प्रत्याशी के डी गौतम की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से क्षेत्र में हजारों दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ रैली निकालकर लोगों से समर्थन मांगा।

सोमवार को बसपा प्रत्याशी के डी गौतम के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त चुनावी रैली निकालकर प्रचार के आखिरी दौर में अपनी जोरदार धमक जमाते हुए ताकत का एहसास कराया। सुबह से ही गांव गांव से कार्यकर्त्ताओं के झुंड के झुंड पहुंच कर राजेसुलतानपुर में इकट्ठा हुए वहां से बसपा प्रत्याशी केडी गौतम की अगुवाई में आलापुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बलराम निषाद, छेदी राम मौर्य, रामप्रकाश गौतम, संजय शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा, रामसूरत, गुड्डू चौबे, विपिन सिंह, विशाल सिंह, विवेक त्रिपाठी, एहसान सिद्दीकी, समीउल्लाह अंसारी, राम सकल मौर्य, अशोक मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, बृजेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नेता रैली के सहभागी रहे। रैली में हजारों की संख्या में दोपहिया वाहनों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन भी शामिल रहे।

राजेसुलतानपुर से निकली रैली विधानसभा क्षेत्र के निकसपुर,पदुमपुर,तेन्दुआईकला, देवरिया बाजार, भभौरा, असनारा,अलऊपुर ककरापार, जहांगीरगंज, मामपुर नरियावं,कटघर बाजार, हुसेनपुर खुर्द, अन्नापुर, रामनगर बाजार, आरोपुर,इन्दई पुर,से होते हुए अछती बाजार पहुंची। जहां रैली को संबोधित करते हुए प्रत्याशी केडी गौतम ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपकी एकजुटता ने सभी को अपनी ताकत का एहसास करा दिया । आलापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जो बदलाव चाहती है उस पर आपकी एकजुटता ने मोहर लगा दिया। इधर बसपा द्वारा निकाली गई जबरदस्त रैली की चर्चा भी लोगों की जुबान पर आ गई।