Tanda News। हज का अरकान अदा करने के लिए जाने वाले टांडा अकबरपुर के 56 हज यात्रियों का टांडा में टीकाकरण कराया गया। टांडा के मदरसा मंजरे हक में इस अवसर पर हज कमेटी के पूर्व सदस्य हजरत सैयद असलम ने हज यात्रियों को मुकद्दस सफर के लिए मुबारकबाद दी। हजरत सैयद असलम मियां ने हज यात्रियों को हिदायत दी कि जरूरत के मुताबिक ही हज यात्रा पर जरूरी सामान ले जाएं।
टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान हज कमेटी के पूर्व सदस्य ने बताया कि हज यात्रा के दौरान निर्धारित समय में ही अनिवार्य कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि हज का फर्ज अदा करने का जिन्हें मौका मिला है वह वाकई में खुशनसीब है। हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस इनफ्लुएंजा की वैक्सीन ही नहीं दी गई, पोलियो ड्रॉप भी पिलाया गया। हज यात्रियों को टीकाकरण करने में टांडा सीएचसी के अधीक्षक डॉ दिनेश वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम लगा रखी थी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद जी मौजूद रहे।

हज यात्रियों को मौलाना फैजुल हुदा शेखउल हदीस ने हज का अरकान अदा करने के तौर-तरीकों को बताया इस अवसर पर मदरसा मंजिल हट प्रबंधक हाजी अशफाक व रईस अंसारी का काफी महत्वपूर्ण योगदान दिखा। हाजी यात्रियों के टीकाकरण समारोह में हाजी बदरुद्दोजा सैयद कसीम,मुजीब सोनू फिरोज खान बदरुद्दूजा चौधरी व अन्य संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट टांडा से महामिद