रिपोर्ट टांडा से महामिद
Ambedkar Nagar Tanda : टांडा एनटीसीपी प्रोजेक्ट गेट पर शनिवार को बड़ा संकट चल गया जब रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची एंबुलेंस के सामने ही बूम गेट टूट कर गिर गया। गेट टूटने से एंबुलेंस भी रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गई। बूम गेट की चपेट में आकर चोटिल होने से कई लोग बचे।

टांडा एनटीपीसी प्रोजेक्ट गेट के पहले रेलवे की क्रॉसिंग बनी है। कोयले की रैक लेकर मालगाड़ी एनटीपीसी के अंदर आती जाती है । कोयले की रैक मालगाड़ी का जब आवागमन हुआ तो क्रॉसिंग बंद कर दी गई ।लेकिन बाद में जब क्रॉसिंग खोली जाने लगी तो उसने लगा पाइप टूट कर गिर गया उसी समय वहां एंबुलेंस आ गई और उसमें रेल की पटरी पर ही फंस गई । एंबुलेंस के वहां फंसने से काफी परेशानी का सामना एंबुलेंस के मरीजों को करना पड़ा। रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के लिए लगे लोहे के पाइप का हाल यह रहा कि जब रेलवे क्रॉसिंग उस पाइप से बंद की गई तो उठते समय टूट कर गिर गई। वाहन उसके चपेट में आते आते बचे फिर क्या था देखते देखते काफी जाम लग गए रेलवे कर्मियों ने क्रॉसिंग किए लगे लोहे के पाइप को काटकर अलग किया । तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका। बहरहाल एंबुलेंस के वहां काफी देर रुकने से मरीज काफी बेहाल नजर आया। रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के लिए लगे लोहे के पाइप की कमजोरी का जिम्मेदार कौन है ।जो इतनी आसानी से टूट कर गिर पड़ा। जैसे कागज की नाव।
