सकरावल जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद दिखी बसपा प्रत्याशी
रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : टांडा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है बसपा प्रत्याशी शबाना खातून बीते एक पखवारे से बुनकर बाहुल्य इलाके में जहां डोर टू डोर चलती रही वहीं उनके पति गौस अशरफ नुक्कड़ सभाओं व जनसंपर्क अभियान चलाए हुए थे। बसपा प्रत्याशी का दावा है कि मतदाताओं का ध्रुवीकरण बसपा के पक्ष में तेजी से हो रहा है इससे समाजवादी पार्टी के खेमें में घबराहट देखने को मिल रही है।

सोमवार को बसपा नेता गौस अशरफ अपनी पत्नी शबाना खातून के लिए सकरावल मोहल्ले में जनसभा करके जब वोट मांगने के लिए जनसंपर्क करने गए तो सकरावल मोहल्ले की आवाम उमड़ पड़ी । जुटी भीड़ शबाना खातून को समर्थन देते हुए उन्हें जिताने की बात करने लगी।

बसपा नेता जफर उर्फ हीरा का कहना है कि टांडा क्षेत्र में कोई गली मोहल्ला ऐसा नहीं होगा जहां बसपा प्रत्याशी को वोट ना हासिल हो जीतता वही है जिसे हर तबके का मत हासिल होता है शबाना खातून को हर वर्ग के लोगों का मत व समर्थन हासिल हो चुका है ।अब मत पड़ना ही बाकी है जीत शबाना खातून की ही सुनिश्चित है। दूसरी तरफ शादाब मियां का कहना है कि किछौछा क्षेत्र का वोट शबाना खातून के पक्ष में एकतरफा रहेगा, वहां किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को दहाई से ज्यादा वोट नहीं मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई बूथ ऐसे होंगे जहां बसपा के अलावा किसी का खाता ही नहीं खुलेगा।