Ambedkar Nagar News : टांडा में बसपा प्रत्याशी शबाना बोली – सपा की खिसक गई है जमीन, वोट का शुरू हुआ ध्रुवीकरण

Spread the love

सकरावल जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद दिखी बसपा प्रत्याशी

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Tanda News : टांडा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है बसपा प्रत्याशी शबाना खातून बीते एक पखवारे से बुनकर बाहुल्य इलाके में जहां डोर टू डोर चलती रही वहीं उनके पति गौस अशरफ नुक्कड़ सभाओं व जनसंपर्क अभियान चलाए हुए थे। बसपा प्रत्याशी का दावा है कि मतदाताओं का ध्रुवीकरण बसपा के पक्ष में तेजी से हो रहा है इससे समाजवादी पार्टी के खेमें में घबराहट देखने को मिल रही है।

टांडा में बसपा प्रत्याशी शबाना खातून की जनसभा @ayodhyasamvad

सोमवार को बसपा नेता गौस अशरफ अपनी पत्नी शबाना खातून के लिए सकरावल मोहल्ले में जनसभा करके जब वोट मांगने के लिए जनसंपर्क करने गए तो सकरावल मोहल्ले की आवाम उमड़ पड़ी । जुटी भीड़ शबाना खातून को समर्थन देते हुए उन्हें जिताने की बात करने लगी।

जनसभा के दौरान उमड़ी भीड़ से मुखातिब बसपा नेता जफर उर्फ हीरा @ayodhyasamvad

बसपा नेता जफर उर्फ हीरा का कहना है कि टांडा क्षेत्र में कोई गली मोहल्ला ऐसा नहीं होगा जहां बसपा प्रत्याशी को वोट ना हासिल हो जीतता वही है जिसे हर तबके का मत हासिल होता है शबाना खातून को हर वर्ग के लोगों का मत व समर्थन हासिल हो चुका है ।अब मत पड़ना ही बाकी है जीत शबाना खातून की ही सुनिश्चित है। दूसरी तरफ शादाब मियां का कहना है कि किछौछा क्षेत्र का वोट शबाना खातून के पक्ष में एकतरफा रहेगा, वहां किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को दहाई से ज्यादा वोट नहीं मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई बूथ ऐसे होंगे जहां बसपा के अलावा किसी का खाता ही नहीं खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.